December 23, 2024 4:55 pm

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 21 सितंबर को करेंगी CM आवास कूच, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की घटनाएं से हैं खफा 

देहरादून: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराध के खिलाफ महिला कांग्रेस ने 21 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगी. जिसको लेकर महिला कांग्रेस ने रणनीति बना ली है.

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि 21 सितंबर को कांग्रेस भवन में एक सभा का आयोजन करके महिला कांग्रेस के सभी वर्कर्स सीएम आवास की ओर कूच करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेटियों पर लगातार अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो माह में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है.

ज्योति रौतेला का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर की जा रही व सरकार की अनदेखी के खिलाफ है. ज्योति रौतेला का कहना है कि इसके बाद महिला कांग्रेस ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिये पदयात्राएं निकालेंगी. उनका कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले माफिया युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. इसका खामियाजा हर वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. नशे के खिलाफ महिला कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में यात्रा निकालेगी. कांग्रेस की महिलाएं हर विधानसभा में जाकर नशे के विरोध मे मोर्चा खोलने जा रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें