December 23, 2024 2:27 pm

फेरीवाले ने महिला को बेचा सीमेंट से बना नकली लहसुन, दिखने में एकदम असली जैसा, देखने वाले हैरान

अकोला: अकोला में नकली लहसुन बेचने का मामला सामने आया है. यहां अभी लहसुन की कीमत काफी बढ़ गई है. ऐसे में लहसुन के बीच सीमेंट से बने नकली लहसुन मिलाकर कुछ सब्जी वाले लोगों को बेच रहे हैं. लोगों का कहना है कि अकोला में कई इलाकों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. फेरीवाले लोगों को नकली लहसुन बेचकर चले जा रहे हैं.

अकोला शहर के बाजोरिया नगर में रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सुभाष पाटील के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ.  उनकी पत्नी ने घर के सामने आए फेरीवाले से लहसुन खरीदा.  घर आने के बाद यह जब लहसुन छिलने लगीं, उसकी कली अलग ही नहीं हो रही थी. चाकू से काटने पर भी कली अलग नहीं हो रही थी.

सीमेंट का बना था लहसुन

जब लहसुन पर गौर किया तो वह सीमेंट से बना पाया गया. सीमेंट से लहसुन बनाकर उस पर रंग चढ़ा दिया गया था, जो दिखने में असली लहसुन की तरह लग रहा था. इसके बाद उस लहसुन को चाकू से काटा गया, तब अंदर से पेंट हट गया और सीमेंट का टुकड़ा बाहर निकल आया.

सीमेंट से बने लहसुन पर चढ़ा था सफेद रंग

नकली लहसुन बनाने के लिए सीमेंट का उपयोग किया गया था. इस नकली लहसुन पर सफेद रंग का भी चढ़ाया गया था. इससे यह असली लहसुन जैसा दिखाई दे रहा था. इसे लहसुन के बीच मिलाकर बेच दिया गया. ऐसा आरोप रिटायर्ड पोलिस कर्मचारी ने फेरीवाले पर लगाया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें