December 23, 2024 12:00 pm

‘बेशर्मी से भाग रहे हैं केजरीवाल’, ED के सामने पेश नहीं हुए दिल्ली सीएम तो भड़की भाजपा

केजरीवाल पर भड़की भाजपा।- India TV Hindi

Image Source : PTI
केजरीवाल पर भड़की भाजपा।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन भेजा है। हालांकि, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद भी केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया है। अब केजरीवाल के इस रवैये पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बेशर्म तक कह दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

बेशर्मी से भाग रहे हैं केजरीवाल- भाजपा

केजरीवाल पर भड़कते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि 2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था। हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है। 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था जो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से निकला था। उन्होंने कहा कि जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए, आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे।

ED का समन राजनीति से प्रेरित- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ED का समन राजनीति से प्रेरित है। अत: इसे वापस लिया जाए। उन्होंने ने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ED का समन गैरकानूनी है। वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना केंद्र के लिए चले गए।

ये भी पढ़ें- ‘मैंने अपना जीवन ईमानदारी से जिया, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं’, ED के समन पर बोले केजरीवाल

ये भी पढ़ें- 138 साल पुराने कानून की जगह लेगा दूरसंचार विधेयक 2023, संसद से हुआ पास

Latest India News



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें