December 23, 2024 4:32 pm

उत्तराखंड : जुलाई और अगस्त में बंद रहेगी आदि कैलाश यात्रा, पर्यटक विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा का 26वां दल मंगलवार को आधार शिविर पहुंचेगा। ग्रीष्मकाल में चलने वाली यात्रा का समापन हो जाएगा। अब जुलाई-अगस्त में निगम यात्रा संचालन बंद रखेगा। केएमवीएन पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि इस बार 26 यात्री दल तय किए गए थे। जिसमें 15 यात्रा दल वाया पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश गए। जिसमें अंतिम दल सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंच कर मंगलवार को धारचूला जाएगा। वहीं काठगोदाम एक्सप्रेस के तहत 11 दल आदि कैलाश दर्शन के लिए तय किए गए थे। अब मानसून काल में दो माह जुलाई और अगस्त में निगम संचालित यात्रा बंद रहेगी।

ज्योलिंगकोंग और ऊं पर्वत मार्ग पर खुलेंगी पुलिस चौकी

एडीजी (प्रशासन) अमित कुमार सिन्हा ने चीन सीमा से लगे गुंजी में निर्माणाधीन थाने के भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर थाने मे तैनात पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए ज्योलिंगकोंग और ऊं पर्वत मार्ग पर नई पुलिस चौकियां खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें