January 22, 2026 7:21 pm

उत्तराखंड में चार माह से नहीं गिरी बारिश की एक भी बूंद, सूख गए खेत; महिला किसानों ने की इंद्रदेव की पूजा

नैनीताल: लंबे समय से बारिश न होने के कारण खेतों के सूखने से चिंतित टूनाकोट की महिला किसानों ने इंद्रदेव की अराधना कर बारिश को प्रार्थना की। महिला किसानों के अनुसार चार महिनों से बारिश न होने से गेहूं व सब्जियों की फसल प्रभावित हो चुकी है‌। हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी खेत सूखते जा रहे हैं।

लंबे समय से बारिश न होने से अब किसानों की चिंता बढ़ गई है। अक्टूबर में गेहूं बुआई का समय बीतने के बावजूद अब तक तमाम गांवों में बुआई ही नहीं हो सकी है। जिन किसानों ने समय पर बुआई की वह भी अब आसमान की ओर टकटकी लगाए देखने को मजबूर हो चुके हैं। बारिश न होने से गोभी, अदरक, लहसुन आदि की उपज भी प्रभावित होने लगी है।

मंगलवार को समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट गांव की जंयती देवी, विमला देवी, विनीता, लीला, नीमा, आरती देवी आदि महिलाओं ने पूजा अर्चना कर इंद्रदेव की आराधना कर बारिश को प्रार्थना की। उम्मीद जताई की जल्द ही इंद्रदेव मेहरबान होंगे तथा किसानों को चिंता मुक्त करेंगे।

महिला किसानों के अनुसार खेती प्रभावित होने से बाजार से सब्जियां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। खेतों की हालत देखकर चिंता बढ़ जा रही है। यही हालत रहे तो गर्मियों में पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ेगा।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें