November 14, 2025 3:02 pm

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, 14761 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे करीब 21 लाख मतदाता, धामी ने की ये खास अपील

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में 12 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई ये मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान जारी है जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है.

दूसरे चरण में ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी यानी कुल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण के मतदान में लगभग 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई को सम्पन्न हो चुका है । पंचायत चुनाव के परिणाम 31 जुलाई को घोषित किये जायेंगे.

धामी की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से  सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं  से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें