August 8, 2025 8:14 am

17000 कैंडिडेट, 4679 मतदान केंद्र, 5823 मतदान स्थल, 8000 पुलिस… कल होगा उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान

देहरादूनः गुरूवार को पंचायत चुनाव के फर्स्ट फेज के लिए प्रदेश के 12 जिलों के 49 ब्लॉकों में मतदान होगा. दो जिले ऐसे हैं, जहां फर्स्ट फेज में ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे, जिसमें बागेश्वर और रूद्रप्रयाग शामिल हैं. फर्स्ट फेज में 17, 829 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 28 जुलाई को होने वाले दूसरे फेज में 14,751 कैंडिडेट मैदान में हैं. फर्स्ट फेज के मतदान के लिए राज्य के 49 ब्लॉकों के 4679 मतदान केंद्रों के 5823 मतदान स्थल पर वोटिंग होनी है, जिसमे से 1521 संवेदनशील केंद्र हैं और 533 अति संवेदनशील केंद्र हैं. इसके लिए करीब 8 हजार पुलिस जवान, 3420 होमगार्ड के जवान,  2376 पीआरडी, 1512 वन कर्मी के साथ  22 कम्पनी पीएसी को तैनात किया गया है.

इस समय मानसून के चलते किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए SDRF और NDRF को अलर्ट मोड में रखा गया है. कल होने वाले मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी-

पिथौरागढ़ में  डीडीहाट ब्लॉक से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं, चुफाल बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हैं , लिहाजा यहां बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. डीडीहाट ब्लॉक से नरेंद्र देऊपा भी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. देउपा का चुनाव दिलचस्प होगा. नरेंद्र देऊपा का पूर्व में नॉमिनेशन रद्द हो गया था, हाईकोर्ट के आदेश के बाद वे चुनाव मैदान में हैं.

नैनीताल में- बेताल घाट ब्लॉक की भवाली गांव जिला पंचायत सदस्य सीट पर बीजेपी विधायक सरिता आर्य की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट से उनका बेटा रोहित आर्य मैदान में है.

टिहरी में- पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. यहां भिंलगना ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत बहेडा सीट से उनका पुत्र राजीव कंडारी मैदान में है. कंडारी ब्लॉक प्रमुख पद का प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

टिहरी में ही बुतसी जिला पंचायत सीट पर भी सबकी नजर रहेगी. यहां हाईकोर्ट से जीतकर आई सीता देवी चुनाव मैदान में हैं, तो सुप्रीम कोर्ट से केस हार चुकी और पूर्व में निर्विरोध विजयी घोषित की जा चुकी सरिता नकोट भी चुनाव मैदान में हैं.

अलमोड़ा में- बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल ताड़ीखेत ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मैदान में हैं. यहां पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल की भी कल परीक्षा होगी. उनकी बहु सुनीता कुंजवाल, खांकर सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं.

उत्तरकाशी में- निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पुरोला के रामावार्ड से एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं . यहां से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा मैदान में हैं. बीजेपी के लिए ये सीट कितनी प्रतिष्ठा की है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद इस सीट पर सत्येंद्र राणा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

देहरादून में- चकरात ब्लॉक की बिरनाड सीट पर कांगेस नेता प्रीतम सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां से प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार हैं. परंपरागत प्रतिद्वंदी विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी निर्वतमान जिला ध्यक्ष मधु चौहान से उनकी टक्कर हो सकती है. मधु चौहान भी कचटा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

बागेश्वर में- कपकोट में पूर्व विधायक शेर सिंह गडिया की पत्नी नीमा गडिया चुनाव मैदान में हैं. वे टोली सीट पर बीजेपी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. बागेश्वर में निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव भी एक बार फिर कुंआरी सीट से चुनाव मैदान में हैं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें