November 18, 2025 3:25 pm

उत्तराखंड: उपभोक्ताओं को झटका…प्रदेश में 5.62 % महंगी हुई बिजली, नई दरें इसी महीने से प्रभावी

देहरादून: उत्तराखंड में बिजली 5.62 प्रतिशत महंगी हुई है। एक अप्रैल से ही नई दरें लागू होंगी। वहीं प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी।

 

बिजली महंगी
घरेलू 5.66%
अघरेलू 4.97%
गर्वनमेंट पब्लिक यूटिलिटी 5.02%
प्राइवेट ट्यूबवेल 7.82%
एलटी इंडस्ट्री 4.61%
एचटी इंडस्ट्री 5.91%
मिक्स लोड 5.37%
रेलवे 6.26%
ईवी चार्जिंग स्टेशन 9.29%

 

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें