January 23, 2026 2:32 pm

प्रेमचंद के बाद अब कांग्रेस ने महेंद्र भट्ट को किया टारगेट, ‘सड़कछाप’ बयान पर बीजेपी को घेरा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में एक विवादित बयान देने के कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी मंत्री की कुर्सी से हाथ धोना ही पड़ा. इसी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दिया. प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद माना जा रहा था कि ये विवाद यही खत्म हो जाएगा. लेकिन अब कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल का समर्थन करने वाले नेताओं पर भी बीजेपी से एक्शन लेने की मांग उठा दी. इसमें कांग्रेस ने सबसे पहला नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का ही लिया है. कांग्रेस के कहना है कि इस मुद्दे पर इतनी आसानी से साथ बैठने वाली नहीं है.

दरअसल, 21 फरवरी 2025 को तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादित बयान दिया था, जिसको बाद से बीजेपी और खुद प्रेमचंद अग्रवाल लोगों के निशाने पर थे. प्रदेश भर में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था. लोगों की यही मांग थी कि बीजेपी को प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाना चाहिए.

प्रेमचंद अग्रवाल के बाद कांग्रेस ने अब महेंद्र भट्ट को लपेटा: इस दौरान गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य आंदोलनकारियों तक ने हिस्सा लिया था. इस रैली में प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान भी आया था.

महेंद्र भट्ट ने कहा था कि गैरसैंण के इस आंदोलन से कुछ सड़कछाप नेता 2027 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. महेंद्र भट्ट ने इस बयान में प्रेमचंद अग्रवाल के मामले के और तुल दिया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं कांग्रेस अब प्रेमचंद अग्रवाल के बाद महेंद्र भट्ट के बयान पर बीजेपी को घेरने में लगी है.

कांग्रेस का बयान:

महेंद्र भट्ट ने तो उस पूरी की पूरी कम्युनिटी को सड़क छाप कह दिया था, जो इस आंदोलन को लीड रही थी. इस आंदोलन में कौन लोग थे? रिटायर्ड फौजी और वो लोग जिन्होंने राज्य के लिए आंदोलन किया था. ये पहाड़ की नहीं, बल्कि उत्तराखंडियत की लड़ाई थी, ताकि किसी का भी अपमान हो. महेंद्र भट्ट ने उन्हीं लोगों का अपमान किया है और अपने इस बयान के लिए किसी से माफ़ी भी नहीं मांगी. इसीलिए महेंद्र भट्ट पर जबतक बीजेपी कोई एक्शन नहीं लेती, कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है.

करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस-

इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी विधायक विनोद चमोली से भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मसले का खत्म कर अब राज्य को विकास की ओर आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि प्रदेश में विकास की योजनाएं आगे बढ़े. प्रदेश के जो ज्वलंत मुद्दे हैं, उनका समाधान हो. विपक्ष हर हाल में मुद्दों को जीवित रखकर उस पर राजनीति करना चाहता है.

विधायक विनोद चमोली का कहना है कि विपक्ष साफ तौर पर बीजेपी को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन विपक्ष के कहने से बीजेपी कोई निर्णय लेने वाली नहीं है, जबकि भाजपा नेतृत्व इतना परिपक्व है कि समय पर जो निर्णय लेना है वो निर्णय लेंगे. विनोद चमोली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दिए गए बयान पर बस इतना कहा कि ये उनका दिया गया बयान है, जिस पर वह कुछ भी कमेंट नहीं कर सकते है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें