January 23, 2026 7:27 pm

आर्मी डे पर सीएम धामी ने सेना के वीर जवानों को दी शुभकामनाएं, जानें 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सैन्य दिवस

देहरादून: आर्मी डे (सैन्य दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए सदैव समर्पित भारतीय सेना के वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. आपकी वीरता समर्पण और निष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती है. आपका जीवन देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है. आप सभी के अद्वितीय साहस और संघर्ष को नमन.

भारतीय सैन्य दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैनिक हमारा गौरव हैं. हम उनके कल्याणा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं. उनकी सरकार ने राज्य में शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है.

जानिए 15 जनवरी को ही क्यों मनाते है आर्मी डे

हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. ये भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सम्मानित करने का दिन है. आज आपको बताते हैं कि आखिर 15 जनवरी को ही क्यों आर्मी डे मनाया जाता है.

दरअसल, भारत को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को ही मिल गई थी, लेकिन 15 जनवरी 1949 को जनरल के.एम करियप्पा ने भारत के पहले सेनाध्यक्ष के रूप में अपना पद ग्रहण किया था. भारत और भारतीय सेना के लिए यह एक ऐतिहासिक पल था. इसीलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सैन्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सैनिकों के योगदान को याद किया जाता है. बता दें कि भारतीय सैन्य दिवस के दिन हर साल 15 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस दौरान भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जाता है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें