November 14, 2025 9:02 pm

हल्द्वानी नगर निगम के दो प्रत्याशियों पर लगे गंभीर आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर ने दी तहरीर; होगी जांच

देहरादून: निकाय चुनाव में हल्द्वानी नगर निगम के दो पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शपथपत्र में तथ्य छुपाने का मामला सामने आया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना की ओर से अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छुपाने का मामला सामने आया है। हल्द्वानी कोतवाली में दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी ।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें