December 23, 2024 5:14 pm

शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में कैंसर विषय पर दो दिन के सेमिनार काआयोजन

देहरादून: शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद एवं रिसर्च झाझरा के द्वारा कैंसर विषय पर यूकास्ट विज्ञान धाम झाझरा में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।  सेमिनार का उद्घाटन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी एवं शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद एंड रिसर्च की प्राचार्य डॉक्टर सिमरन कौर ने किया ।

सेमिनार में बताया गया कि कैंसर से कैसे बचा जाए वही सेमिनार में देश-विदेश से कैंसर के विशेषज्ञ एवं चिकित्सक मौजूद रहे सेमिनार में आए हुए प्रतियोगियों को संबोधित किया गया मुख्य विषय पर फोकस करते हुए समाज में दिनचर्या, आहार विहार तथा बातचीत के विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई कार्यक्रम में शिवालिक कॉलेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च के तमाम छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे ।  सेमिनार में मुख्य रूप से 12 स्पीकर्स मौजूद रहे।

बैंगलोर प्रदेश से प्रो० लेना मेनू नई दिल्ली से डॉ० शरद वी० जी० हुद्दत, प्रो० सनन्दन थपलियाल, प्रो० विनीश गुप्ता ने सेमिनार में आयुर्वेद एवं कैंसर विज्ञान विषय पर ज्ञान अर्जुन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं आयुर्वेद शोधार्थियों ने भी प्रतिभा किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें