November 13, 2025 9:37 pm

केदारनाथ की जनता है तैयार, कमल खिलाने को फिर एक बार…’ CM धामी ने कांग्रेस को बताया सनातन और संस्कृति विरोधी

रुद्रप्रयागः : सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा के चोपता में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में वोट की अपील की. सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस उपचुनाव में देवतुल्य जनता भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विश्वासरूपी मुहर लगाते हुए पुनः कमल खिलाने जा रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं. जिनके माध्यम से केदारनाथ यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का विपणन कर लगभग 1 करोड़ रुपये की आय की. इस दौरान सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र और प्रदेश की भावना को आहत किया है. उनकी राजनीति विभाजनकारी रही है और उनकी सोच सनातन संस्कृति के विरोध में रही है. जब-जब उत्तराखंड पर संकट आया, तब कांग्रेस ने केवल राजनीति की और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया है.

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

Poola Jada

और पढ़ें