December 23, 2024 8:34 pm

भू कानून पर सामने आया पूर्व सीएम निशंक का बयान, कहा – हम भी हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून लागू किये जाने के पक्षधर हैं

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भारत रत्न भीमसेन जोशी की स्मृति में आयोजित संगीत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में उठ रही भू कानून की मांग पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार सशक्त भू कानून की मांग उठती आ रही है, जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है कि उनकी सरकार वृहद भू कानून लाने जा रही है.

उत्तराखंड का करीब 70 प्रतिशत क्षेत्र वन भू-भाग वाला

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि उत्तराखंड भू कानून की दिशा में निश्चित रूप से सीएम पुष्कर धामी ने कुछ सोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून लागू किये जाने के पक्षधर रहे हैं, क्योंकि भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार उत्तराखंड का करीब 70 प्रतिशत क्षेत्र वन भू-भाग वाला है.

30 प्रतिशत भू भाग में लोगों की दुकानें और मकान

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि केवल 30 प्रतिशत भू भाग में लोगों की दुकानें, मकान, शहर और गांव बसे हुए हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम किस तरीके से इसको संरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में मुख्यमंत्री जरूर विचार कर रहे हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें