December 23, 2024 12:25 pm

‘स्त्री’ फिल्म की तरह रात के अंधेरे में आ जाती है रहस्यमयी महिला! निकालती है रोने की आवाज, डोर बेल बजाकर बुलाती है बाहर

ग्वालियर: एक्टर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर बॉलीवुड मूवी ‘स्त्री’ तो आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म में रात के अंधेरे में एक स्त्री के डर से सन्नाटा पसर जाता था और लोग घरों में कैद हो जाते थे. उस स्त्री को भगाने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर नारे ओ स्त्री कल आना… तक लिख दिए थे. रीयल लाइफ में एक ऐसी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है.

शहर के चंदन नगर में रात के अंधेरे में एक स्त्री लोगों के घरों के बाहर पहुंचकर रोने की आवाज निकलती है, तो कभी डोर बेल बजाकर लोगों को बाहर बुलाती है. दहशत में जी रहे लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन मामले का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई.

दरअसल, पिछले कुछ दिन से सजी-धजी एक महिला ग्वालियर थाना इलाके के चंदन नगर में आधी रात के वक्त दिखाई दे रही थी. यह महिला रात के अंधेरे में चंदन नगर के घरों के बाहर पहुंचकर घर के दरवाजे पर लगी डोर बेल को बजती थी और घर के लोगों को बाहर बुलाती थी. कभी-कभी यह स्त्री रोने की आवाज भी निकालती थी.

इस स्त्री के बारे में जब लोगों को जानकारी लगी, तो लोग डोर बेल सुनने के बावजूद भी घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन यह रहस्यमयी स्त्री घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में जरूर कैद हो गई.

पुलिस को दिए CCTV फुटेज

लोगों को समझ में नहीं आ रहा था, कि आखिर इस रहस्यमयी स्त्री से वह कैसे बचें और आखिर यह स्त्री रात के अंधेरे में घर के दरवाजों के बाहर पहुंचकर डोर बेल क्यों बजाती है? दहशत के साए में जी रहे लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए. देखें, CCTV फुटेज:-

पुलिस ने शुरू की खोजबीन 

इसके बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने उस स्त्री की मिस्ट्री सुलझाते हुए तलाश शुरू की. जल्द ही पुलिस की तलाश भी पूरी हो गई और पुलिस को वह महिला हाथ लग गई.

सामने आई सच्चाई 

स्त्री ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ लिव -इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन उसका प्रेमी उससे नाराज होकर चला गया है. उसने प्रेमी का घर नहीं देखा था, लेकिन उसे यह पता था कि उसका प्रेमी चंदन नगर में रहता है.

डोर बेल बजाकर प्रेमी को तलाश रही थी 

लिहाजा रात के अंधेरे में वहां अपने प्रेमी को तलाशने के लिए चंदन नगर इलाके में भटकने लगी थी. लोगों के घरों की डोर बेल बजाकर वह अपने प्रेमी को तलाश कर रही थी. पुलिस ने फिलहाल उस स्त्री के बयान ले लिए हैं.

चंदन नगरवासियों ने ली राहत की सांस

पुलिस का कहना है कि अभी भी पूरे मामले की जांच हो रही है. इस रहस्यमयी स्त्री के चंदन नगर में घूमने की वजह से लोग काफी सहम गए थे और इलाके में ‘स्त्री’ फिल्म की चर्चा होने लगी थी, लेकिन फिलहाल पुलिस की ओर से किए गए इस खुलासे की वजह से चंदन नगर के रहवासियों ने राहत की साथ ली है.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें