December 23, 2024 3:59 am

उत्तराखंड में चीन बॉर्डर के पास भयानक भूस्खलन, पिथौरागढ़ NH बंद, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिये जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. भूस्खलन की घटना तवाघाट इलाके में हुई है. वीडियो में भूस्खलन के बाद उठा धूल का गुबार साफ दिख रहा है.

भूस्खलन की घटना बीते शुक्रवार 20 दिसंबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर काम चल रहा था, तभी अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक गई और चारों तरफ धूल का गुबार हो गया.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है. BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक भी मार्ग नहीं खुला है. एसडीएम मनजीत नेगी और एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने भूस्खलन के वीडियो भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी मार्ग खुलने में समय लग सकता है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि तवाघाट के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद से ही रोड बंद पड़ा हुआ है. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसीलिए वहां कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो रही है.

वहीं सीएम धामी ने X पर लिखा है –

पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें