December 23, 2024 9:37 am

उत्तराखंड: राज्यसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बने सांसद नरेश बंसल, उप राष्ट्रपति ने किया गठन

देहरादून: राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल को राज्यसभा संचालन की सबसे महत्वपूर्ण कमेटी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएमसी) का सदस्य बनाया गया है। राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कमेटी का गठन किया है।

राज्यसभा सभापति इस समिति के अध्यक्ष हैं और विभिन्न दलों के 10 सांसदों को समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति राज्यसभा के कामकाज निर्धारण, चर्चा के समय सिफारिश और सदन में बहस के लिए विषयों का सुझाव देती है। समिति सभापति (राज्यसभा) के निर्देशन में काम करती है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी संसद की स्थायी समिति है, जो एक निश्चित समय के अंतराल पर गठित की जाती है।

इसमें बीजेपी- एनडीए की ओर से नरेश बंसल के अलावा सांसद व उप सभापति हरिवंश, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधा मोहनदास अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं। इनके अलावा सांसद प्रमोद तिवारी,जयराम रमेश, संजय सिंह, डेरेक ओ बरायन, वी विजय साई रेड्डी को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

42
Default choosing

Did you like our plugin?

  • Poola Jada

और पढ़ें