November 14, 2025 9:32 am

प्रभात डिमरी बने तकनीकी उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सदस्य, प्रमुख सचिव ऊर्जा ने जारी किए आदेश

देहरादून:  उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सदस्य तकनीकी पद पर प्रभात किशोर डिमरी का चयन हो गया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से मंगलवार को नियुक्ति आदेश जारी किए गए। प्रभात किशोर डिमरी अभी तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में ही निदेशक तकनीकी का पदभार संभाले हुए थे। सदस्य तकनीकी एमएल प्रसाद के विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद से सदस्य तकनीकी का पद खाली चल रहा था। 18 जुलाई को चयन समिति की बैठक हुई। चयन समिति की बैठक होने के बाद शेष औपचारिकताओं को पूरा करते हुए मंगलवार को नियुक्ति आदेश जारी हुए।

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

और पढ़ें