देहरादून : केदारनाथ के पास गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत हुए पायलट राजवीर सिंह चौहान राजस्थान के रहने वाले थे और 4 महीने पहले ही वो दो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी पत्नी सेना में कार्यरत हैं राजवीर सिंह चौहान भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं घटना के बाद राजवीर सिंह के घर में मातम छाया हुआ है.
राजवीर सिंह चौहान की हादसे में मौत: गौर हो कि केदारघाटी में आज सुबह की खामोशी बड़े हादसे की खबर लेकर आई, इस हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. उन्हीं में से एक हेली पायलट राजवीर सिंह चौहान भी थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजवीर सिंह चौहान कुछ महीने पहले ही आर्यन एविएशन से जुड़े थे.
4 महीने पहले बने थे जुड़वा बच्चों के पिता: राजस्थान के दौसा के रहने वाले राजवीर सिंह चौहान रोजाना गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरते थे, लेकिन केदारनाथ से श्रद्धालुओं को वापस लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास हादसे का शिकार हो गया. वहीं राजवीर सिंह चौहान 4 महीने पहले ही वो दो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी पत्नी सेना में कार्यरत हैं, जबकि राजवीर सिंह चौहान भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस हादसे ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है और उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया है.
राजस्थान सीएम ने जताया दुख: वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी अपने एक्स पर पायलट राजवीर सिंह चौहान व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है.
हादसों के लिए जिम्मेदार कौन : उन्होंने आगे लिखा कि बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर हादसों में कई परिवार उजड़ रहे हैं, सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिरकार हादसे किसकी गलती से हो रहे हैं और कौन इन हादसों की जिम्मेदारी लेगा?











