संस्कृति-त्यौहार - Aaina Uttarakhand https://aainauttarakhand.com Latest News | Live News | Breaking News Wed, 16 Oct 2024 06:53:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://aainauttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-thebharattime-1-32x32.png संस्कृति-त्यौहार - Aaina Uttarakhand https://aainauttarakhand.com 32 32 5 नवंबर को  नहाय खाय के साथ होगी छठ पूजा की शुरुआत, देखें खरना से लेकर उषा अर्घ्य तक का पूरा कैलेंडर और जानें पूजा करने का तरीका https://aainauttarakhand.com/archives/11737 https://aainauttarakhand.com/archives/11737#respond Wed, 16 Oct 2024 06:53:34 +0000 https://aainauttarakhand.com/?p=11737 देहरादून: पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है। यह महापर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को रखा जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, ... Read more

The post 5 नवंबर को  नहाय खाय के साथ होगी छठ पूजा की शुरुआत, देखें खरना से लेकर उषा अर्घ्य तक का पूरा कैलेंडर और जानें पूजा करने का तरीका first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
देहरादून: पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है। यह महापर्व पूरे चार दिनों तक चलता है। छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को रखा जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करती है। इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। यही वजह है कि इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। पहले दिन नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होती है। दूसरे दिन लोहंडा और खरना होता है। वहीं तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का पारण किया जाता है और इसी के साथ इस पर्व का समापन हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल छठ पूजा कब से शुरू हो रही है।

कब है छठ पूजा?

दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि के साथ छठ पूजा का आरंभ हो जात है। वहीं षष्ठी तिथि को शाम के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर को 12 बजकर 41 मिनट (ए एम) से आरंभ हो रही है, जो 8 नवंबर को 12 बजकर 34 मिनट (ए एम) पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 7 नवंबर को ही सूर्य को संध्या अर्घ्य दी जाएगी।

छठ पूजा 2024 कैलेंडर

छठ पूजा का पहला दिन, 5 नवंबर 2024- नहाय खाय (मंगलवार)

छठ पूजा का दूसरा दिन, 6 नवंबर 2024- खरना (बुधवार)

छठ पूजा का तीसरा दिन, 7 नवंबर 2024- संध्या अर्घ्य (गुरुवार)

छठ पूजा का चौथा दिन, 8 नवंबर 2024- उषा अर्घ्य (शुक्रवार)

पहला दिन नहाय खाय का महत्व

नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है। नहाय खाय जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि इस दिन स्नान करके भोजन करने का विधान है। नहाय खाय के दिन व्रत करने वाली महिलाएं नदी या तालाब में स्नान करती हैं। यहि नदी में नहाना संभव न हो ते घर पर भी नहा सकते हैं। इसके बाद व्रती महिलाएं भात, चना दाल और लौकी का प्रसाद बनाकर ग्रहण करती हैं।

दूसरा दिन खरना

छठ पूजा के दूसरे दिन को लोहंडा या खरना कहा जाता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना का प्रसाद बनाया जाता है। इस दिन माताएं दिनभर व्रत रखती हैं और पूजा के बाद खरना का प्रसाद खाकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का आरंभ करती है। इस दिन मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी से आग जलाकर प्रसाद बनया जाता है।

तीसरा दिन संध्या अर्घ्य

छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के समय नदी या तालाब में खड़े होकर अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। इसके साथ ही बांस के सूप में फल, गन्ना, चावल के लड्डू, ठेकुआ सहित अन्य सामग्री रखकर पानी में खड़े होकर पूजा की जाती है।

चौथा दिन उषा अर्घ्य

छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन व्रती अपने व्रत का पारण करते हैं। साथ ही अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।

The post 5 नवंबर को  नहाय खाय के साथ होगी छठ पूजा की शुरुआत, देखें खरना से लेकर उषा अर्घ्य तक का पूरा कैलेंडर और जानें पूजा करने का तरीका first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/11737/feed 0
उत्तराखंड: चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख आई सामने, अब तक 40 लाख भक्तों ने किए दर्शन https://aainauttarakhand.com/archives/11679 https://aainauttarakhand.com/archives/11679#respond Sun, 13 Oct 2024 06:26:49 +0000 https://aainauttarakhand.com/?p=11679 देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख तय हो गई है. जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को ही बंद हो जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर ... Read more

The post उत्तराखंड: चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख आई सामने, अब तक 40 लाख भक्तों ने किए दर्शन first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख तय हो गई है. जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को ही बंद हो जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर तो गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को बंद हो जाएंगे. अब तक 40 लाख यात्रियों ने चार धाम के दर्शन किए हैं.

रील्स बनाने पर लगी थी रोक

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया हेतु रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक आदेश जारी कर चार धाम मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियो और रील बनाने पर रोक लगा दी थी. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

केदारनाथ का महत्व 

केदारनाथ उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में भगवान शिव का एक पवित्र धाम है. हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. केदारनाथ की गणना भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग और पंच केदार में भी की जाती है. केदारनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू है. इस वजह से मंदिर का महत्व अधिक बढ़ जाता है.

बदरीनाथ का महत्व 

बदरीनाथ चार धाम में से एक प्रमुख धाम माना जाता है. ये हिमालय की पर्वत श्रेणी में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है. यह मुख्य रूप से भगवान विष्णु का मंदिर है. यहां पर नर और नारायण की उपासना की जाती है. ये मंदिर तीन भागों में विभाजित है- गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामंडप. बद्रीनाथ मंदिर परिसर में 15 मूर्तियां हैं, इनमें सब से प्रमुख भगवान विष्णु की मूर्ति है.

The post उत्तराखंड: चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख आई सामने, अब तक 40 लाख भक्तों ने किए दर्शन first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/11679/feed 0
चीर बंधन के साथ पहाड़ में शुरू हुई खड़ी होली, होल्यारों पर चढ़ने लगा फाग का रंग,  जानें कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त https://aainauttarakhand.com/archives/3733 https://aainauttarakhand.com/archives/3733#respond Wed, 20 Mar 2024 11:46:09 +0000 https://aainauttarakhand.com/?p=3733 हल्द्वानी: कुमाऊं में होली में चीर या निशान बंधन का विशेष महत्व माना जाता है. होलिकाष्टमी के दिन मंदिरों में सार्वजनिक स्थानों पर एकादशी को मुहूर्त देखकर चीर बंधन किया जाता है. चीर बांधने के साथ ही होल्यार घर-घर जाकर खड़ी होली गायन शुरू करते हैं. चीर बंधन के साथ ही होली के गीतों और ... Read more

The post चीर बंधन के साथ पहाड़ में शुरू हुई खड़ी होली, होल्यारों पर चढ़ने लगा फाग का रंग,  जानें कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
हल्द्वानी: कुमाऊं में होली में चीर या निशान बंधन का विशेष महत्व माना जाता है. होलिकाष्टमी के दिन मंदिरों में सार्वजनिक स्थानों पर एकादशी को मुहूर्त देखकर चीर बंधन किया जाता है. चीर बांधने के साथ ही होल्यार घर-घर जाकर खड़ी होली गायन शुरू करते हैं. चीर बंधन के साथ ही होली के गीतों और रंगों से पहाड़ होली के रंग में रंगना शुरू हो गया है.

कुंमाऊ में होली प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक घर से एक-एक नए कपड़े के रंग-बिरंगे टुकड़े चीर के रूप में लंबे लट्ठे पर बांधे जाते हैं. उसके बाद राम, कृष्ण शिव पार्वती कैलै बांधी चीर, गणपति बांधी चीर होली गाकर होली का शुभांरभ किया जाता है. कुमाऊं में चीर हरण का भी प्रचलन है. गांव में चीर को दूसरे गांव वालों की पहुंच से बचाने के लिए दिन रात पहरा दिया जाता है. चीर चोरी चले जाने पर अगली होली से गांव की चीर बांधने की परंपरा समाप्त हो जाती है. कुछ गांवों में चीर की जगह लाल रंग के झंडे निशान का भी प्रचलन है.

चीर मंदिरों में होली से पूर्व एकादशी पर खड़ी होली के पहने दिन चीर बांधने का अपना ही महत्व है. इस दिन लोग बांस के लंबे डंडे पर नए कपड़ों की कतरन बांधकर मंदिर में स्थापित करते हैं. जिसके हाद चीर के चारों ओर लोग खड़ी होली गायन करते हैं. घर-घर जाकर खड़ी होली गाते हैं. होलिका दहन के दिन इस चीर को होलिका दहन वाले स्थान पर लाते हैं. बांस में बंधे कपड़ों के कतरन को प्रसाद के रूप में बांटते हैं. जिसे लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर बांधते हैं. मान्यता है कि इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता. घर में सुख-शांति बनी रहती है.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य नवीन जोशी की मानें तो इस बार होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. जबकि, रंगोत्सव 26 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष की गणना के अनुसार, होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 24 मार्च की रात 11 बजकर 9 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

ज्योतिषाचार्य जोशी के मुताबिक, काशी परंपरा के अनुसार होलिका दहन के अगले दिन रंग उत्सव खेला जाता है, लेकिन शास्त्र परंपराओं के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को रंग उत्सव मनाने की परंपरा है. ऐसे में आगामी 25 मार्च को दोपहर 12:30 तक पूर्णिमा है, लेकिन होली उत्सव चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा में मनाई जाती है तो ऐसे में 26 मार्च को कुमाऊं मंडल में होली मनाई जाएगी.

होलिका दहन की पूजा विधि

होलिका दहन के दिन होली दहन के स्थान पर जाकर पूरब दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए. पूजन सामग्री जिसमें जल, रोली, अक्षत, फूल, कच्चा सूत, गुड़, हल्दी साबुत, मूंग, गुलाल और बताशे साथ ही नई फसल यानी गेहूं और चने की पकी बालियां ले लें. इसके बाद होलिका के पास ही गाय के गोबर से बनी गुलरियों की माला रख लें.

इसके बाद कच्चे सूत को होलिका के चारों ओर तीन या सात बार लपेटकर प्रथम पूज्य गणेश जी का ध्यान करते हुए होलिका और भक्त प्रह्लाद की सभी चीजें अर्पित कर पूजा करें. भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार को प्रणाम करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करें और होलिका का दहन करें.

होली मनाने की परंपरा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, होली के दिन दैत्यराज हिरण्यकश्यप की बहन होलिका (जिसे अग्नि से न जलने का वरदान प्राप्त था) भक्त प्रह्वाद को लेकर अग्नि में बैठ गई थी, लेकिन प्रह्वाद को कुछ भी नहीं हुआ. जबकि, खुद होलिका ही उस अग्नि में भस्म हो गई. ऐसे में होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगोत्सव मनाने की परंपरा है.

The post चीर बंधन के साथ पहाड़ में शुरू हुई खड़ी होली, होल्यारों पर चढ़ने लगा फाग का रंग,  जानें कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/3733/feed 0
12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार में हुई घोषणा https://aainauttarakhand.com/archives/1949 https://aainauttarakhand.com/archives/1949#respond Wed, 14 Feb 2024 07:25:32 +0000 https://aainauttarakhand.com/?p=1949 देहरादून: आज बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की होती है. आज भी उसी परंपरा ... Read more

The post 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार में हुई घोषणा first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
देहरादून: आज बसंत पंचमी के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की होती है. आज भी उसी परंपरा का पालन करते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई.

The post 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, बसंत पंचमी पर टिहरी राजदरबार में हुई घोषणा first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/1949/feed 0
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर रेप के आरोप, पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज https://aainauttarakhand.com/archives/113 https://aainauttarakhand.com/archives/113#respond Thu, 21 Dec 2023 10:52:04 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%ae/ Image Source : FILE PHOTO बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन जोधपुर: बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों के खिलाफ जोधपुर के राजीव गांधी थाने में बलात्कार व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार ... Read more

The post बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर रेप के आरोप, पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

former Barmer MLA, Mewaram Jain- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन

जोधपुर: बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों के खिलाफ जोधपुर के राजीव गांधी थाने में बलात्कार व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी सहेली को भी शिकार बनाया। साथ ही उसने आरोप लगाए हैं कि उसकी बेटी के सामने आरोपी अश्लील हरकत करते और जब पीड़िता घर पर नहीं होती तो उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करते थे।

महिला ने लगाए बेहद संगीन आरोप

पीड़िता का आरोप है कि बलात्कार की घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा केस दर्ज करने में बाधा उत्पन्न की गई और पीड़िता को धमकाया भी गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2021 में वह अपने पिता के इलाज के लिए बस में पचपदरा जा रही थी। बस में आरोपी रामस्वरूप मिला, उसने महिला से मित्रता की और फिर उसे किसी होटल में ले जाकर उसने धोखे से नशे की गोलियां दी और फिर पीड़िता के साथ बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने  पीड़िता के वीडियो व फोटो बना लिए। इसके बाद वह पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करने लगा और फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ बलात्कार करता रहा। 

पीड़िता की सहेली को और बेटी को भी नहीं छोड़ा 

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रामस्वरूप ने उसे पूर्व विधायक मेवाराम से मिलवाया और पूर्व विधायक जैन ने भी उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि वह बदनामी के डर से घबरा गई। वहीं आरोपियों ने अन्य महिलाओं को उनके पास लाने के लिए दबाव बनाया। एक दिन जब पीड़िता के घर उसकी सहेली आई थी, इस दौरान आरोपी आए और उसकी सहेली के साथ भी बलात्कार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी के सामने उससे अश्लील हरकतें करते थे जब वह अकेली होती तो उसके साथ भी छेड़छाड़ करते थे। 

पुलिस अधिकारी भी करते थे अश्लील हरकत

अपनी बेटी के साथ हुई अश्लील हरकत के बारे में जब पीड़िता को पता चला तो वह बाड़मेर के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराने पहुंची तो वहां केस दर्ज करने के बजाए उल्टा उसे प्रताड़ित किया गया। पीड़िता का आरोप है कि थानाधिकारी, एसआई और आरपीएस अधिकारी भी उसके साथ गलत हरकत करते थे। इस मामले में डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि फिलहाल राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

पीड़िता द्वारा पेश परिवाद पर पुलिस ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित आरपीएस आनंद राजपुरोहित, कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा, एसआई दाउद खान, रामस्वरूप आचार्य, उपसभापति सुरतान सिंह, प्रधान गिरधर सिंह सोढा, प्रवीण सेठिया और गोपाल सिंह राजपुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एडीसीपी प्रेम धनादे को सौंपी है। 

लगाई गई ये धाराएं-

सभी नामजद आरोपियों खिलाफ पुलिस थाना राजीव गांधी नगर, जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में अनाधिकृत रूप से घर में घुस कर बलात्कार, गैंगरेप, पॉक्सो, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने कि धमकी, मारपीट, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के तहत अंतर्गत धारा 323, 328, 344, 346, 347,354 (क),384, 376(2)(N),376-D, 120-B IPC, 3,4,5(ग),5(1),6,7,8 POCSO Act और 3(2) (V) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(रिपोर्ट- चन्द्रशेखर व्यास)

ये भी पढ़ें-

 



Source link

The post बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर रेप के आरोप, पुलिस अधिकारियों समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/113/feed 0
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की है याचिका https://aainauttarakhand.com/archives/111 https://aainauttarakhand.com/archives/111#respond Thu, 21 Dec 2023 10:51:57 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-asi-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5/ Image Source : PTI ज्ञानवापी परिसर वाराणसी के जिला सत्र न्यायलय में ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के मामले में थोड़ी देर में सुनवाई होगी। सर्वे की रिपोर्ट को लेकर मुस्लिम पक्ष की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। मुस्लिम पक्ष ने ईमेल के जरिए सर्वे की स्टडी रिपोर्ट की मांग की है। इससे ... Read more

The post ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की है याचिका first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

ज्ञानवापी परिसर - India TV Hindi

Image Source : PTI
ज्ञानवापी परिसर

वाराणसी के जिला सत्र न्यायलय में ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के मामले में थोड़ी देर में सुनवाई होगी। सर्वे की रिपोर्ट को लेकर मुस्लिम पक्ष की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। मुस्लिम पक्ष ने ईमेल के जरिए सर्वे की स्टडी रिपोर्ट की मांग की है। इससे पहले हिंदू पक्ष ने भी ईमेल के जरिए रिपोर्ट प्राप्त करने की अर्जी लगाई है। 18 दिसंबर को ASI ने कोर्ट में सर्वे की स्टडी रिपोर्ट पेश किया था। ASI ने सील बंद लिफाफे में सर्वे की रिपोर्ट पेश की थी। 

हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती

 वहीं, प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बुधवार को कहा कि ज्ञानवापी के मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं को इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से खारिज करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। मौलाना मदनी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, “ज्ञानवापी मामले में (मस्जिद की) कमेटी उच्चतम न्यायालय जाने की तैयारी कर रही है और जहां तक मैं जानता हूं उन्होंने कुछ वकीलों से बातचीत भी कर ली है। इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंधन समिति ‘अंजुमन इंतजामिया मसाजिद’ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का संकेत देते हुए मंगलवार को कहा था कि वह कोई भी चीज तश्तरी में सजाकर नहीं देगी और आखिरी सांस तक कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के स्वामित्व को लेकर वाराणसी की एक अदालत में लंबित मूल वाद की पोषणीयता और ज्ञानवापी परिसर का समग्र सर्वेक्षण कराने के निर्देश को चुनौती देने वाली सभी पांच याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी थी। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने अपने फैसले में कहा कि वर्ष 1991 में जिला अदालत के समक्ष दायर मुकदमा कायम रखने योग्य है और यह पूजा स्थल अधिनियम—1991 के तहत वर्जित नहीं है।

अदालत ने निचली अदालत को निर्देश दिया कि वह मुकदमे पर तेजी से सुनवाई करे और छह महीने के अंदर फैसला करे। न्यायालय ने आगे कहा, ”भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को निचली अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट जमा करनी है। अगर जरूरी हुआ तो निचली अदालत एएसआई को आगे के सर्वेक्षण के लिए निर्देशित कर सकती है।



Source link

The post ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के मामले में वाराणसी कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दाखिल की है याचिका first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/111/feed 0
विटामिन B12 की कमी से शरीर हो गया है बेजान? खाने में शामिल करें ये फूड्स और देखें चमत्कार https://aainauttarakhand.com/archives/109 https://aainauttarakhand.com/archives/109#respond Thu, 21 Dec 2023 10:51:52 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a8-b12-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%97/ Image Source : SOCIAL Vitamin B12 foods हमारा शरीर कई विटामिन और प्रोटीन से मिलकर बना है। अगर शरीर में किसी एक चीज़ की भी कमी हो जाए तो उसक असर पूरी बॉडी पर दीखता है। विटामिन B12 भी हमारे शरीर में पाया जानेवाला एक बहुत ही ज़रूरी पोषक तत्व है। इसकी कमी से शरीर ... Read more

The post विटामिन B12 की कमी से शरीर हो गया है बेजान? खाने में शामिल करें ये फूड्स और देखें चमत्कार first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

 Vitamin B12 foods - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Vitamin B12 foods

हमारा शरीर कई विटामिन और प्रोटीन से मिलकर बना है। अगर शरीर में किसी एक चीज़ की भी कमी हो जाए तो उसक असर पूरी बॉडी पर दीखता है। विटामिन B12 भी हमारे शरीर में पाया जानेवाला एक बहुत ही ज़रूरी पोषक तत्व है। इसकी कमी से शरीर में धीरे धीरे कई समस्याएं होने लगती हैं। कुछ समय बाद ये समस्याएं गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं। विटामिन B12 की कमी से एनीमिया, मेमोरी लॉस, बांझपन और मस्तिष्क संबंधी अन्य बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में इस विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ज़ाहिर सी बात है ये न्यूट्रिएंट्स हमें भोजन के ज़रिए ही मिलेंगे। अगर शरीर में भी विटामिन B12 की कमी हो गई है तो आप अपनी डाइट में विटामिन, मिनरल, प्रोटीन्स और कार्बोहाइड्रेट्स तत्वों से भरपूर इन फूड्स को शामिल करें

ये हैं विटामिन B12 के लक्षण

  • स्किन का पीला पड़ना
  • जीभ में दाने होना या लाल पड़ जाना
  • आंखो की रोशनी कम होना
  • मुंह में छाले
  • हमेशा थकान 
  • सांस फूलना
  • भूख कम लगना
  • ज्यादा ठंड लगना 

विटामिन B12  बढ़ाने के लिए करें इन फूड्स का सेवन

  1. ओटमील– ओटमील विटामिन B12 का अच्छा स्रोत है। ओटमील के अलावा कॉर्नफ्लेक्स, छाछ आदि में भी विटामिन बी 12 भरपूर मात्रा में रहता है।
  2. फिश–  सेलमन, टून जैसी मछलियों में विटामिन, प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों की भरमार है। इसलिए आप अपने डाइट में इन मछलियों का सेवन करें। 
  3. अंडा–  अंडे का रोज़ सेवन करने से आप कई गंभीर बीमारियों से दूर रहेंगे। अंडा हर किसी के लिए संजीवनी बूटी का काम करता है।
  4. डेयरी प्रोडक्ट्स:  शरीर में विटामिन B12 की कमी होने पर आप अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे- दूध, ढाई, पनीर और छास को शामिल करें। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन B12  पाया जाता है। 
  5. हरी सब्जियां: हरी पत्तीदार सब्जियों को हमेशा ही खाना चाहिए। इनका सेवन करने से आप हमेशा निरोगी बने रहेंगे।  इन सब्जियों में आसानी से विटामिन B12 मिलता है। विटामिन B12 के लिए आप पालक, ब्रोकोली, लउकी, करेला मेथी, बीन्स जैसी सब्जियों का इस्तेमाल करें। 
  6. मीट: अगर आप मांसाहारी हैं तो विटामिन B12 की कमी बहुत जल्दी पूरी हो जाएगी। आप मटन, चिकन एक सेवन कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News



Source link

The post विटामिन B12 की कमी से शरीर हो गया है बेजान? खाने में शामिल करें ये फूड्स और देखें चमत्कार first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/109/feed 0
Fact Check: बस में लटकते सीएम भजनलाल शर्मा की ये फोटो असली, लेकिन दावा गलत https://aainauttarakhand.com/archives/107 https://aainauttarakhand.com/archives/107#respond Thu, 21 Dec 2023 10:51:44 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/fact-check-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ad%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2/ Image Source : INDIA TV राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की फोटो का फैक्ट चेक India TV Fact Check: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उनके सीएम बनने से दो महीने पहले की ... Read more

The post Fact Check: बस में लटकते सीएम भजनलाल शर्मा की ये फोटो असली, लेकिन दावा गलत first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

fact check- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की फोटो का फैक्ट चेक

India TV Fact Check: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उनके सीएम बनने से दो महीने पहले की है। दावा है कि भजनलाल शर्मा कितने सामान्य से परिवेश से आते हैं।  लेकिन जब इंडिया टीवी ने इसका फैक्ट चेक किया तो पाया कि ए फोटो भजनलाल शर्मा की है लेकिन काफी पुरानी है। साथ ही इसके साथ किया जा रहा दावा भी गलत है।

क्या हो रहा वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Mahesh Chand Kumawat नाम के एक यूजर ने 14 दिसंबर को ये फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “समय का कोई पता नहीं- दो महीने पहले भजनलाल शर्मा जी की फोटो, सरकारी बस में सवारी करते हुए, ऐसे लोगों को सिर्फ और सिर्फ संघ और बीजेपी ही बना सकती है, धन्यवाद मोदी जी”

fact check

Image Source : SCREENSHOT

फेसबुक पर गलत दावे के साथ वायरल हो रही ये फोटो

फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा की ये फोटो राजस्थान के सीएम बनने से दो महीने पहले की है और वह एक सरकारी बस में सवारी कर रहे हैं।

इंडिया टीवी ने किया फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें सर्च रिजल्ट में भाजपा कार्यकर्ता ‘Deshraj Jatav Weir’  की एक फेसबुक पोस्ट मिली।

इस पोस्ट में हमें भजनलाल शर्मा की वो फोटो भी मिली जो हाल ही में दूसरे दावे के साथ वायरल की जा रही है। इस पोस्ट में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का हैशटैग भी लगाया गया था। इससे सबंधित हमने कुछ खबरें सर्च की। इस दौरान हमें NBT की एक खबर मिली जो 1 अगस्त 2023 को प्रकाशित हुई थी। इस खबर की हैडलाइन है- “चली वॉटर कैनन , सीनियर नेताओं ने दी गिरफ्तारी, राजस्थान बीजेपी महाघेराव के दौरान जानिए क्या- क्या हुआ” इस खबर में लिखा है, “भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार 1 अगस्त को राजधानी जयपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया।” 

fact check

Image Source : SCREENSHOT

NBT की वेबसाइट पर प्रदर्शन से जुड़ी खबर मिली

इसके बाद हमने भजनलाल शर्मा का फेसबुक पेज खंगाला। इस दौरान 1 अगस्त 2023 को भजनलाल शर्मा के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट मिल गई जिसमें यह तस्वीर शेयर की गई थी। यानी कि ये साफ हो गया कि वायरल फोटो अगस्त में तत्कालीन गहलोत सरकार के खिलाफ किए गए प्रदशर्न की है।

पड़ताल में क्या निकला

इंडिया टीवी की पड़ताल में ये साफ हुआ किया वायरल फोटो के साथ किया जाने वाला दावा गलत हैये फोटो अगस्त की है जब भजनलाल शर्मा ने तत्कालीन गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें-

Fact Check: मोहन यादव का ही है भ्रष्ट कर्मचारियों को हड़ाकाने का VIDEO, लेकिन एक साल पुराना

Fact Check: भारत में नहीं आया चीन का निमोनिया, स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज कीं मीडिया रिपोर्ट

 



Source link

The post Fact Check: बस में लटकते सीएम भजनलाल शर्मा की ये फोटो असली, लेकिन दावा गलत first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/107/feed 0
WFI के नए अध्यक्ष का ऐलान, बृजभूषण सिंह की जगह लेंगे संजय सिंह https://aainauttarakhand.com/archives/105 https://aainauttarakhand.com/archives/105#respond Thu, 21 Dec 2023 10:51:38 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/wfi-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%90%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%83%e0%a4%9c%e0%a4%ad/ Image Source : TWITTER WFI WFI Chairman: भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव का आयोजन 21 दिसंबर को किया गया। जहां कुश्ती महासंघ के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय कुमार सिंह को जीत हासिल हुई है। संजय सिंह का मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए कॉमन वेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनीता श्योराण से ... Read more

The post WFI के नए अध्यक्ष का ऐलान, बृजभूषण सिंह की जगह लेंगे संजय सिंह first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

WFI - India TV Hindi

Image Source : TWITTER
WFI

WFI Chairman: भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव का आयोजन 21 दिसंबर को किया गया। जहां कुश्ती महासंघ के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय कुमार सिंह को जीत हासिल हुई है। संजय सिंह का मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए कॉमन वेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीत चुकी अनीता श्योराण से था। जहां उन्हें बंपर जीत हासिल हुई है। 

कौन हैं संजय सिंह?

संजय कुमार सिंह जो अब WFI के नए अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे उन्हें बबलू के नाम से भी जाना जाता है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम झांसी है। संजय सिंह का कुश्ती से पुराना नाता रहा है। उनके पिता और दादा दंगल कराया करते थे। वो उत्तर प्रदेश के कुश्ती संघ और राष्ट्रीय कुश्ती संघ दोनों में पदाधिकारी रहे चुके हैं।

इन्हें मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

भारतीय कुश्ती महासंघ में एक बड़े घटनाक्रम में संजय सिंह को महासंघ का अध्यक्ष चुने जाने के अलावा एके साहा, जय प्रकाश, करतार सिंह और श्री फौनी को उपाध्यक्ष की भूमिका के लिए चुना गया है। साथ ही लोकांत को कुश्ती संस्था में महासचिव के रूप में चुना गया है। सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण को 40:7 के अंतर से हराया। श्योराण निकाय की पहली महिला अध्यक्ष बनने के लिए मैदान में थीं। 

पहलवानों ने किया था विरोध

संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं। बृज भूषण ने मतदान के दिन कहा कि डब्ल्यूएफआई चुनाव 11 महीने बाद हो रहा है। यूपी कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह की जीत निश्चित है। विरोध करने वाले कुछ पहलवानों साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को संजय सिंह के चुनाव लड़ने पर आपत्ति थी और उन्होंने इस पर आवाज भी उठाई थी। 

बृजभूषण शरण सिंह पहले संस्था के प्रमुख थे लेकिन पहलवानों के उनके खिलाफ विरोध के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया था। कई बड़े भारतीय पहलवानों ने शरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन पर यौन आरोप लगाए। पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में बैठ गए और यहां तक ​​कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने पदकों को गंगा नदी में बहा देने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे ये दो स्टार खिलाड़ी, हेड कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई केएल राहुल की टेंशन, क्या अब मिलेगा मौका?

Latest Cricket News



Source link

The post WFI के नए अध्यक्ष का ऐलान, बृजभूषण सिंह की जगह लेंगे संजय सिंह first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/105/feed 0
Letter To Santa: बच्ची ने सांता क्लॉज़ को लिखा Emotional लेटर, पढ़ने के बाद लोग हुए भावुक https://aainauttarakhand.com/archives/103 https://aainauttarakhand.com/archives/103#respond Thu, 21 Dec 2023 10:51:32 +0000 https://aainauttarakhand.com/2023/12/21/letter-to-santa-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%95/ Image Source : SOCIAL MEDIA बच्ची के लेटर ने लोगों को किया भावुक क्रिसमस में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 25 दिसंबर को दुनिया भर में लोग क्रिसमस मनाते हैं। इस फेस्टिवल का सबसे ज्यादा इंतजार छोटे बच्चों को होता है। सभी बच्चें मानते हैं कि इस दिन सांता आएगा उन्हें उनका मनपसंदीदा गिफ्ट ... Read more

The post Letter To Santa: बच्ची ने सांता क्लॉज़ को लिखा Emotional लेटर, पढ़ने के बाद लोग हुए भावुक first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>

बच्ची के लेटर ने लोगों को किया भावुक- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
बच्ची के लेटर ने लोगों को किया भावुक

क्रिसमस में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 25 दिसंबर को दुनिया भर में लोग क्रिसमस मनाते हैं। इस फेस्टिवल का सबसे ज्यादा इंतजार छोटे बच्चों को होता है। सभी बच्चें मानते हैं कि इस दिन सांता आएगा उन्हें उनका मनपसंदीदा गिफ्ट देकर जाएगा। इसकी उम्मीद में सभी बच्चें एक लिस्ट तैयार करते हैं जिसमें वो अपना फेवरेट गिफ्ट लिखते हैं और जब उनके माता-पिता उन्हें वह गिफ्ट दे देते हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। इसी बीच एक बच्ची का इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटर में क्या लिखा है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह लेटर वायरल हो रहा है जो 10 साल की बच्ची ने सांता को लिखा है। लेटर में उसने लिखा, ‘हाय सांता, मां ने बताया कि तुम इस साल बीमार हो और हमारे घर नहीं आ सकते हो। मैं उम्मीद करती हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। मुझे लगता है कि इससे मेरा छोटा भाई बहुत खुश होगा। लव लिली। हम इस साल बहुत अच्छे से रहें हैं।’ यह लेटर इतना इमोशनल है कि जो भी पढ़ रहा है वो भावुक हो रहा है।

यहां पढ़ें वायरल लेटर

किसने किया शेयर

इस पोस्ट को फेसबुक पर Big Help Project नाम की एक संस्था ने शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘किसी भी बच्चे को यह नहीं सोचना चाहिए कि सांता गरीब है और उनके लिए उपहार नहीं ला सकता।’

लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अधिकतर लोगों ने अपनी तरफ से मदद करने की पेशकश की है। एक यूजर ने लिखा- यह दिल दुखाने वाला है, क्या मैं किसी तरह से मदद कर सकता हूं? एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं इन दोनों बच्चों की किस तरह मदद कर सकता हूं।

ये भी पढ़ें-

Viral Video on Internet: कचौड़ी होती है Multivitamin की गोली, शख्स ने बताया कैसे?

Delhi Metro को दो लोगों ने बनाया ‘Boxing’ का रिंग, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 



Source link

The post Letter To Santa: बच्ची ने सांता क्लॉज़ को लिखा Emotional लेटर, पढ़ने के बाद लोग हुए भावुक first appeared on Aaina Uttarakhand.

]]>
https://aainauttarakhand.com/archives/103/feed 0